केदारनाथ राजमार्ग तरसाली (फाटा) के पास मलबा आने से हुआ बाधित, सड़क का 60 मीटर हिस्सा हुआ वॉशआउट।
ब्रेकिंग: केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तरसाली (फाटा) के पास मलबा आने से हुआ बाधित, सड़क का 60 मीटर हिस्सा हुआ वॉशआउट।
रुद्रप्रयाग। आज दिनांक 10 अगस्त को शाम करीब 5:30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचने वाले हाईवे पर चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत तरसाली के पास ऊपर पहाड़ी से चट्टान व मलबा गिरने के कारण सड़क मार्ग यातायात हेतु पूरी तरह से बाधित हो गया है। जिससे आवाजाही बंद हो गई है। इसके साथ ही सड़क का तकरीबन 60 मीटर हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं वाॅशआउट भी हुआ है।