मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत पोखरी द्वारा वृक्षारोपण कर पंचप्रण शपथ ली।
बदलता गढ़वाल: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत पोखरी द्वारा वृक्षारोपण कर पंचप्रण शपथ ली।
पोखरी(चमोली)। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत नगर पचायत पोखरी द्वारा वीर सैनिकों के नामों के शिलापट की स्थापना की गई। वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत में बृहद वृक्षारोपण किया गया और पंचप्रण शपथ के तहत मिटटी लेकर पंचप्रण शपथ ली गई।
कार्यक्रम में झण्डारोहण किया गया एवं राष्ट्रगान भी गाया गया। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी संतोष पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पन्त सहित विद्यालयी छात्र छात्राएं एवं सरकारी एवं गैरसरकारी विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।