*ब्रेकिंग: प्रियांशु ने पास की NEET की परीक्षा।*

बदलता गढ़वाल: *प्रियांशु ने पास की NEET की परीक्षा।*

गोपेश्वर। वर्तमान समय मे गोपेश्वर नगर भी शिक्षा के क्षेत्र में पीछे नही रहा है। हर वर्ष छात्र-छात्राएं नए-नए क्षेत्रों में अपना लोहा मंडवा रहे है। इसी क्रम में गोपेश्वर नगर के प्रियांशु ने राष्ट्रीय स्तर पर NEET प्रतियोगी परीक्षा को उतीर्ण कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करके अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया है। प्रियांशु की नर्सरी से लेकर इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा-दीक्षा पीस पब्लिक स्कूल में ही सम्पन्न हुई। 2022 में बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद प्रियांशु ने घर पर रह कर ही ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से परीक्षा की तैयारी की और 259 वाँ स्टेट रैंक हासिल कर सोभन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में दाख़िला लिया।

प्रियांशु के पिता श्री बीरेन्द्र सिंह कण्डारी एवं माता श्रीमती पवित्रा कण्डारी का कहना है कि प्रियांशु बचपन से ही बेहद लगनशील व दृढ़ इच्छाशक्ति वाला छात्र रहा है जिसके फलस्वरूप अपनी मेहनत और लगन से प्रियांशु ने साबित कर दिखाया कि अगर आपके अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति है, तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं होता तथा बिना कोचिंग क्लास ज्वाइन करे ही मेहनत के बलबूते पर परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है। विद्यालय पहुंचकर प्रियांशु ने सभी अध्यापकों का आभार प्रकट किया, एवं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता -पिता को दिया।
सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने प्रियांशु एवं प्रियांशु के माता-पिता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *