*जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में संचालित कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।*

बदलता गढ़वाल: *जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में संचालित कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।*

बद्रीनाथ। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित पुर्ननिर्माण कार्यो और गोविन्द घाट से पुलना के बीच बाईपास सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि बद्रीनाथ महायोजना के अन्तर्गत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, सिविक एमिनिटी सेंटर, आईएसबीटी, लेक फ्रंट, अराइवल प्लाजा एवं हॉस्पिटल एक्सटेंशन कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा किया जाए।


रिवरफ्रंट में दीवार निर्माण, बैकफिलिंग, प्लम और राफ्ट निर्माण तथा हॉस्पिटल व आईएसबीटी में अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करें। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने हेमकुंड यात्रा मार्ग पर गोविन्द घाट व पुलना के बीच करीब एक किलोमीटर नवनिर्मित बाईपास सड़क का निरीक्षण करते हुए पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया कि बाईपास मार्ग पर शीघ्र यातायात शुरू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *