*आयशा एवं सनूप को मिला प्रथम कर्मयोगी स्व. श्री नंदराम पुरोहित स्मृति सम्मान।*
बदलता गढ़वाल:*आयशा एवं सनूप को मिला प्रथम कर्मयोगी स्व. श्री नंदराम पुरोहित स्मृति सम्मान*
गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में वृहस्पतिवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
महाविद्यालय के पूर्व लेखाकार स्व. श्री नंदराम पुरोहित की पुण्य स्मृति में पुरोहित स्मृति न्यास द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हर वर्ष यह सम्मान दिया जायेगा।
शैक्षिक सत्र 2021- 22 में बीएड विभाग की छात्रा कु. आयशा (82.30% अंक) एवं छात्र वर्ग में हिंदी विभाग के सनूप लाल (78% अंक) को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मुख्य विकास अधिकारी चमोली डॉ ललित नारायण मिश्र एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्री कुलदीप गैरोला ने स्व. नंदराम पुरोहित स्मृति सम्मान से पुरस्कृत किया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह छात्रों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करेंगे।
प्राचार्य प्रो. रचना नौटियाल ने कहा कि स्व. नंदराम पुरोहित शासकीय कार्यों के प्रति एक समर्पित कर्मचारी थे।
इस अवसर पर डीपी पुरोहित, प्रो. चंद्रावती जोशी, डॉ शिवलाल, डॉ जगमोहन नेगी, डॉ भावना मेहरा, डॉ रमाकांत यादव मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी आदि उपस्थित थे।