*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।*
बदलता गढ़वाल(प्रदीप सिंह): *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।*
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष के आय-व्यय और चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तावित कार्यों एवं उन पर होने वाले व्यय को लेकर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल में किसी भी उपकरण की आवश्यकता है, तो जनहित में इसके लिए पहले से स्वीकृति लेकर उपकरण क्रय किए जाए।
उरेडा से समन्वय करते हुए अस्पताल में सोलर पावर ग्रिड सिस्टम लगवाया जाए। इससे अस्पताल में प्रतिवर्ष बिजली पर खर्च होने वाली धनराशि की बचत होगी। इस दौरान चिकित्सा आवासों की मरम्मत, अस्पताल में भोजन, सफाई व आउटसोर्स कार्मिकों की अवधि बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।