*उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल के छात्रों को कॉमन CUET से वर्तमान सत्र के लिए छूट की मांग।*
बदलता गढ़वाल: उत्तराखंड के ग्रामीण अंचल के छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट से वर्तमान सत्र के लिए छूट की मांग।
पैठाणी/पौड़ी: राठ महाविद्यालय पैठानी की तरफ से यू जी सी, कुलपति गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय एवम कुलसचिव गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय को पत्र लिखकर यह मांग की गईं है। पत्र के माध्यम से प्राचार्य डा. जितेंद्र नेगी ने मांग की है, कि ग्रामीण अंचल के छात्र नेटवर्क की लगातार समस्या होने, कमजोर आर्थिक स्थिति, परीक्षा केंद्र उत्तराखंड से बाहर होने , नेटवर्क नही होने से एन टी ए की वेबसाइट ना खुलने से और सूचना प्राप्त ना होने से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए है। और जिन छात्रों ने फॉर्म भरा है, वे उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्र होने के कारण कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण पहुंच नही पाए।
इन सब कारणों के मद्देनजर ग्रामीण अंचल के महाविद्यालय राठ महाविद्यालय पैठानी को पिछले वर्ष की भांति ही वर्तमान सत्र के लिए 01 वर्ष की छूट प्रदान की जाए। ताकि छात्र प्रवेश से वंचित ना हों।
महाविद्यालय द्वारा जन जागरूकता अभियान लगातार चलाया गया है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को प्रवेश शुल्क कम करना चाहिए, ताकि कमजोर आर्थिक स्थिति के छात्र आवेदन कर सकें।