*नन्दा गौरा योजना में वर्ष 2022-23 के लिए 2493 आवेदन हुए प्राप्त।*
बदलता गढ़वाल(27जून2023)। *नन्दा गौरा योजना में वर्ष 2022-23 के लिए 2493 आवेदन हुए प्राप्त।*
गोपेश्वर। नन्दा गौरा योजना में वर्ष 2022-23 के लिए जनपद से 2493 आवेदन प्राप्त हुए है। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को चयन समिति द्वारा आवेदन प्रपत्रों की जांच शुरू की गई है।
राज्य सरकार द्वारा कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, समाज में लैंगिग असमानता को दूर करने और बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए नन्दा गौरा योजना संचालित है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म पर 11000 रुपये और 12वीं उत्तीर्ण होने पर 51000 धनराशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। जो डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित की जाती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि नन्दा गौरा योजना में प्रथम चरण के 601 तथा द्वितीय चरण के लिए 1892 सहित कुल 2493 आवेदन प्राप्त हुए। जिनकी स्क्रूटनी की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत चयन समिति में मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार एवं समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।