*ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को रूड़की रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार।*
बदलता गढ़वाल(07जून2023)। *ट्रैक्टर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को रूड़की रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार।*
चमोली। दिनांक 03/06/2023 को वादी श्री रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 राधा बल्लभ पुरोहित ग्राम जाखणी नन्दानगर घाट चमोली द्वारा थाना नन्दानगर में तहरीर दी कि हमारी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन का मिक्सचर हॉटमिक्स व एक ट्रैक्टर गणेशनगर बिजार के पास से चोरी हो गया है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 06/2023 धारा 379/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय व क्षेत्राधिकारी चमोली श्री प्रमोद कुमार शाह के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में एसओजी व थाना नन्दानगर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमे 2 अभियुक्त प्रकाश मे आये, पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03/06/2023 को अभियुक्त मोहम्मद कफील पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला दातागंज वार्ड नंबर नजीबाबाद जिला बिजनौर उम्र 39 वर्ष हाल निवासी कस्बा चमोली पुल पार कबाड़ी की दुकान के कब्जे से चोरी हुए मिक्सचर हॉटमिक्स के कटे हुए 32 टुकड़े गोदाम से बरामद करते हुए गिरफ्तार किया था । शेष ट्रैक्टर व दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिशे दी जा रही थी। जिस क्रम मे आज दि0 07/06/2023 को फरार अभियुक्त रोबिन पुत्र चंदन निवासी ग्राम थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को रूड़की से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए ट्रैक्टर को कस्बा चमोली से करीब 01 किलोमीटर आगे बद्रीनाथ रोड स्क्रवर के पास से बरामद किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु ₹ 2500/- नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई।
पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह
2-मुख्य आरक्षी हरेंद्र सिंह
3-आरक्षी नरेश सिंह
4-मुख्य आरक्षी अंकित पोखरियाल एसओजी