*केदारनाथ धाम में यात्रा मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी ने की अधीनस्थों के साथ बैठक।*
*बदलता गढ़वाल/प्रदीप सिंह: केदारनाथ धाम में यात्रा मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी ने की अधीनस्थों के साथ बैठक।*
रुद्रप्रयाग। प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल, सरल व सुगम बनाये जाने हेतु यात्रा मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकरी श्री विजय नाथ शुक्ला व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत ने केदारनाथ धाम में ड्यूटीरत पुलिस, स्थानीय अभिसूचना इकाई व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी की गयी।
⚫ इस अवसर पर प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा में आ रही चुनौतियों व इनसे निपटने के उपायों पर चर्चा हुई।
⚫ मन्दिर परिसर सहित श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध किये जाने हेतु बैरिकेडिंग के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत किये जाने हेतु लो0नि0वि0 को निर्देश दिये गये।
⚫ केदारनाथ धाम आये श्रद्धालुओं को मन्दिर दर्शन में सरलता हो इस हेतु मन्दिर परिसर सहित लाइन व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिये गये।
⚫ श्रद्धालुओं के साथ सौम्य व मधुर व्यवहार किये जाने तथा उनकी हर सम्भव मदद किये जाने के निर्देश दिये गये।
⚫ खोया पाया केन्द्र को मजबूत बनाये जाने व अनाउंसमेंट सिस्टम को प्रभावी बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
⚫ केदारनाथ धाम सहित मन्दिर परिसर, गलियों में साफ-सफाई बनाये रखने हेतु नगर पंचायत केदारनाथ के पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये।
⚫ केदारनाथ धाम की पवित्रता व मर्यादा भंग करने व गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
⚫ पुलिस की क्यू0आर0टी0 टीम को निर्देश दिये गये धाम पहुंचे कतिपय यू-ट्यूबर्स एवं रील्स बनाने के नाम पर धाम की पवित्रता बिगाड़कर दूसरे तरीके से प्रस्तुत करने वालों पर भी नजर रखे जाने के निर्देश दिये गये। ऐसे लोगों को समय रहते सख्त चेतावनी दी जानी आवश्यक है कि वे धाम की पवित्रता को पॉजिटिव रूप में प्रस्तुत तो कर सकते हैं, परन्तु अपने व्यूअर्स व फौलोवर्स बढ़ाने के चक्कर में ऐसे कृत्य बिल्कुल न करें, जिससे धाम सहित समाज की प्रतिष्ठा पर ऑंच आये, ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
⚫ घोड़ा-खच्चर संचालकों, डण्डी-कण्डी संचालकों या अन्य किसी के द्वारा भी श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
⚫ धाम क्षेत्र तक अवैध शराब पहुंचने की शिकायतों हेतु गोपनीय ढंग से छापामारी कर ऐसा पाये जाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये जाने के निर्देश दिये गये।
⚫ सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय व तालमेल के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षाओं के साथ गोष्ठी का समापन किया गया।