*यहाँ वाहन दुर्घटना में हुई पति- पत्नी की मौत।*
*ब्रेकिंग: टिहरी – गजा खाड़ी मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पति-पत्नी की मौत।*
आज दिनाँक 27 मई 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि तहसील गज़ा क्षेत्रान्तर्गत गज़ा से खाड़ी की ओर जाते समय लगभग 02 किमी आगे गोतर्स के पास एक वैगन आर कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं।
उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।
स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा घटनास्थल से दोनों के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया था।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अन्य किसी घायल व आवश्यक सामान के होने की संभावना के दृष्टिगत घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।
*मृतकों के विवरण:-*
1. प्रीतम सिंह उर्फ पृथा पुत्र मोर सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी-भलियालपानी, गजा, टिहरी गढ़वाल।
2. भरोसी देवी पत्नी प्रीतम सिंह, उम्र 40 वर्ष, पता उपरोक्त