*नाबालिक लड़कियों के साथ मारपीट व छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।*


*बदलता गढ़वाल(26मई2023)।नाबालिक लड़कियों के साथ मारपीट व छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

कर्णप्रयाग। दिनाँक 22-05-2023 को वादिनी ने कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर तहरीर दी कि अभियुक्त भगत सिंह कण्डवाल पुत्र श्री दिलीप सिंह कण्डवाल निवासी ग्राम कनखुल तल्ला थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली हाल निवासी सुभाषनगर थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली आये दिन मेरे व मेरे बच्चों के साथ मारपीट करता है व गंदी – गंदी गालियाँ देता है तथा जान से मारने की धमकी देता है । मेरी दो बडी नाबालिक बेटियों के द्वारा विरोध करने पर उन्हे भी मारता – पीटता है तथा गंदी – गंदी गालियाँ देता है और उनके साथ छेडखानी करता है । वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0 – 23/2023 धारा – 323/354 क/504/506 भादवि0 व 8 पोक्सो अधिनियम बनाम भगत सिंह कण्डवाल पंजीकृत किया गया । मामले की गम्भीरता व संवेदनशीलता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी महोदय के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की गिरफ्तारी/तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुये सर्विलांस की मदद से बिना किसी देरी के अभियुक्त भगत सिंह कण्डवाल को दिनाँक 24/05/2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है ।

अभियुक्त का नाम-
भगत सिंह कण्डवाल पुत्र श्री दिलीप सिंह कण्डवाल निवासी ग्राम कनखुल तल्ला थाना कर्णप्रयाग जनपद चमोली उम्र – 40 वर्ष लगभग ।

पुलिस टीम –
1- उ0नि0 सुधा बिष्ट प्रभारी पुलिस चौकी नौटी कोतवाली कर्णप्रयाग ।
2-का0 दिगपाल सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
3-का0 शोभन सिंह कोतवाली कर्णप्रयाग ।
4- का0 हरीश मोहन कोतवाली कर्णप्रयाग ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *