*केदारनाथ धाम पहुंच कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।*


*केदारनाथ धाम पहुंच कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।*

रुद्रप्रयाग। आज दिनांक 14 मई 2023 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे केदारनाथ धाम में पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु पहुंची। उनके द्वारा पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर वहाँ पर नियुक्त पुलिस बल को निम्नानुसार निर्देश दिये गये:-
● केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार कर, मन्दिर परिसर मे दर्शन हेतु कतारबद्ध करवाते हुए सुगम तरीके से मन्दिर दर्शन करवाये जायें।
● मौसम में अचानक हो रहे परिवर्तन के कारण हो रही बर्फबारी की सूचना तत्काल नीचे के पैदल पड़ावों को दी जाये, ताकि उनके स्तर से श्रद्धालुओं को इस सम्बन्ध में अवेयर (जागरुक) किया जा सके।
● केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग में बिछड़ने वाले श्रद्धालुओं व परिजनों के सम्बन्ध में मन्दिर परिसर सहित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कर मिलवाया जाये व सभी खोया-पाया केन्द्रों को और सशक्त किया जाये।
● सभी सुपर जोन, जोन व सेक्टर प्रभारियों के साथ-साथ एस0डी0आर0एफ0 व एन0डी0आर0एफ0 के मध्य निरन्तर उचित समन्वय बनाए रखा जाए।

● यात्रा व्यवस्थाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उनके संज्ञान में लाते हुए उचित निस्तारण कराया जाये।
● यहाँ तक पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा मदद मांगे जाने पर आवश्यक मदद की जाये।
● रुद्रा प्वाइन्ट से लैंचोली के बीच के ग्लेशियर से होकर जाने वाले मार्ग की प्रभावी माॅनीटरिंग की जाये, यहाँ पर वर्तमान समय में टीम भावना के तौर पर किये जा रहे कार्य को इसी प्रकार से आगे भी निरन्तर किया जाये।
● स्थानीय स्तर धाम की पवित्रता व मर्यादा बनाये रखने की निरन्तर अपील की जाये, धाम सहित यात्रा मार्ग पर नशीले व तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वालों, हुड़दंग मचाने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जाये।
● अपने कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed