*जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में स्थापित किया ज्वॉइंट कंट्रोल रूम, जारी किया हेल्पलाइन नम्बर।*
*बदलता गढ़वाल ब्यूरो(29 अप्रैल 2023)। आपदा प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन ने ज्वॉइंट कंट्रोल रूम स्थापित कर जारी किया हेल्पलाइन नम्बर।*
जोशीमठ। आपदा क्षेत्र के प्रभावित परिवारों एवं जोशीमठ के अन्य जन सामान्य के सहायतार्थ तथा अन्तर विभागीय समन्वय प्रतिवादन, बचाव एवं वर्तमान सहायता ऑपरेशन को क्रियान्वित किये जाने के दृष्टिगत चमोली जिला प्रशासन ने जोशीमठ स्थित मारवाडी क्षेत्र में एक Joint Control Room स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन.के.जोशी ने बताया कि किसी भी सहायता के लिए मो.नंबर 73027 12491 व 70171 19071 तथा 1389 221322 पर संपर्क किया जा सकता हैं।