*श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वृद्ध व असहाय श्रद्धालुओं की डगर को आसान कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस।*
*श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही वृद्ध व असहाय श्रद्धालुओं की डगर को आसान कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस।
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम में देश के हरेक कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बार के यात्रा काल के शुरुआती दिनों में केदारनाथ धाम में लगातार मौसम बदल रहा है, विशेषकर अपरान्ह के बाद मौसम परिवर्तित हो जा रहा है व धाम क्षेत्र में निरन्तर बर्फवारी हो रही है। जनपद पुलिस द्वारा इस अवधि में निरन्तर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सभी श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराकर बाबा केदार के दर्शन कराये जा रहे हैं। साथ ही धाम में पहुंचने वाले असहाय व वृद्ध श्रद्धालुओं को दर्शन कराये जाने में मदद की जा रही है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस श्री केदारनाथ धाम पहुंचे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित व सुगम यात्रा कराने हेतु प्रतिबद्ध है।