*पृथ्वी दिवस की पूर्व बेला पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जन जागरूकता अभियान।*
*बदलता गढ़वाल ब्यूरो (21 अप्रैल 2023)। पृथ्वी दिवस की पूर्व बेला पर निकाली रैली, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मुख्य बाजार में चलाया जन जागरूकता अभियान।*
“पृथ्वी पर निवेश करें, यह हमारा घर है।”
राठ महाविद्यालय पैठानी द्वारा आज पृथ्वी दिवस की पूर्व बेला पर जी ट्वेंटी के आयोजन के तहत जलवायु परिवर्तन के आयाम एवम परिणाम विषय को लेकर रैली निकाली कर कर मुख्य बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। साथ महाविद्यालय परिसर में गोष्ठी एवम पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर अपने संबोधन में प्राचार्य, डॉ. जितेंद्र नेगी ने कहा कि आज पर्यावरणीय आंदोलन की जरूरत है। इस वर्ष की थीम पृथ्वी ग्रह में निवेश, व्यक्तियों, समुदायों, सरकारों और व्यवसायों को प्राथमिकता देने तथा वर्तमान और भावी पीढियों के लिए हमारे ग्रह की रक्षा और सरंक्षण की दिशा में कार्यवाही करने का आह्वान करती है।
पर्यावरण के मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने भविष्य की पीढियों के लिए हमारे ग्रह की रक्षा और सरंक्षण के लिए कार्यवाही करने में पृथ्वी दिवस एक महत्वपूर्ण घटना है।
इस अवसर पर छात्रों पैठानी बाजार में रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा संदेश भी दिया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में रितिका ने प्रथम तथा रिचा और राहुल को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला।
कार्यक्रम को डॉ. गोपेश सिंह, राम सिंह, डॉअखिलेश सिंह, डॉ राजीव दुबे, डॉ लक्ष्मी नौटियाल, डॉ दुर्गेश नंदिनी, प्रो0 बंसल कुमार, प्रो0 प्रदीप कुमार, प्रो0 अरविंद कुमार, वीरेंद्र चंद, राज कुमार पाल, डॉ मनोज सिंह, द्वारा संबोधित किया गया।