*यहाँ 26 अप्रैल को किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन।*
ब्रेकिंग: जिला सेवायोजना कार्यलय की ओर से 26 अप्रैल को किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन।
गोपेश्वर। जिला सेवायोजना कार्यालय चमोली गोपेश्वर की ओर से 26 अप्रैल,2023 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि रोजगार मेले में G4S Secure Solutions (1) Pvt. Ltd. New Delhi द्वारा सुरक्षा जवान हेतु चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
चयन परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल उर्त्तीण तथा आयु सीमा 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियोक्ता द्वारा साक्षात्कार/चयन परीक्षा से पूर्व आवेदकों द्वारा अपेक्षित विस्तृत जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपेक्षित शैक्षिक एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि को चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है।