चमोली की अरुणा कुनियाल का कृषि वैज्ञानिक में चयन।
चमोली। चमोली जिले के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की पिंडर घाटी की तलवाड़ी ( सिरकोट )निवासी अरुणा कुनियाल का कृषि वैज्ञानिक में चयन होने पर जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस कामयाबी से उनके परिजनों में खासा उत्साह भी देखने को मिला।
अरुणा कुनियाल ने इंटर तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम व ग्रेजुएशन पंत नगर विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट से किया। और पीजी तथा पीएचडी की शिक्षा आईवीआरआई बरेली से की है।