*रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर हुआ शुरू*
*रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एनएसएस शिविर हुआ शुरू*
बदलता गढ़वाल ब्यूरो(पैठाणी, पौड़ी)। राठ महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैठाणी में शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी रावत, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बबीता देवी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी रावत ने कहा कि एसएसएस द्वारा चलाए जा रहे समसामूहिक मुद्दो जैसे नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से ही समाज को जागरुक किया जा सकता है।
विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बबीता देवी ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस शिविरार्थियों द्वारा गांवों में भ्रमण कर लोगो को जागरूक कर रहे है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो देवकृष्ण थपलियाल ने इस शिविर के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस दौरान शिविरार्थी गांवों का भ्रमण कर विभिन समस्यों पर जनजागरण अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 देवकृष्ण थपलियाल, प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी, डॉ राजीव दुबे,वीरेंद्र चन्द्र, वीरेंद्र कंडारी, सुरेंद्र कंडारी, विनोद रावत, गरिमा ,नेहा आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो देवकृष्ण थपलियाल ने किया।