सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने हिमांचल से किया गिरफ्तार।*
*सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने हिमांचल से किया गिरफ्तार।*
पिथौरागढ़। दिनाँक-24.02.2023 को थल निवासी एक युवती द्वारा थाना थल में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्स्टाग्राम पर उक्त युवती की फर्जी आई0डी0 बनाकर उसकी आपत्तिजनक फोटो प्रसारित कर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। तहरीर के आधार पर थाना थल में धारा- 354 (D) भा0द0वि0 व 67 IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी, श्री अशोक कुमार* द्वारा की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, उक्त प्रकरण में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा साइबर/ सर्विलांस सैल की मदद से पतारसी- सुरागरसी करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त, अमित कुमार पुत्र सुखदेव, निवासी- भण्डारी गाँव थाना थल जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी- जय क्लॉर्क होटल, रुड़की गांव थाना नाहन जिला सिरमौर हिमांचल प्रदेश उम्र- 18 वर्ष, को हिमांचल से दबोचकर धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त अमित कुमार के पास से बरामद मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त मोबाइल फोन को कब्जे में लिया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई।
टीम में शामिल अधि0 /कर्म0 गण:-
1. उ0नि0 अनिल आर्या- चौकी प्रभारी ओगला
2. का0 महेन्द्र सिंह- एस0ओ0जी0
साइबर/ सर्विलांस टीम:-
1. उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल,
2. हेड का0 हेम चन्द्र सिंह,
3. का0 मनोज कुमार,
4. का0 विपिन ओली।