*हेमकुंड यात्रा मार्ग पर प्लास्टिक कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से होगा निस्तारण, डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।*
*हेमकुंड यात्रा मार्ग पर प्लास्टिक कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से होगा निस्तारण, डीएम ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।*
चमोली। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के द्वारा हेमकुड यात्रा मार्ग पर वैज्ञानिक तरीके से प्लास्टिक वेस्ट का निस्तारण, पर्याप्त संख्या में शौचालय, घोडे खच्चरों की संख्या नियमित करने एवं पर्यावरण स्वच्छता हेतु जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को संबधित अधिकारियों की बैठक ली।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रामार्ग पर प्लास्टिक कूडा क्लेक्शन एवं एकत्रित कूडे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण हेतु कॉम्पेक्टर मशीन स्थापित की जाए। यात्रा मार्ग पर्याप्त संख्या में शौचालय एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चत करें। घोडे-खच्चरों का पंजीकरण, बीमा, स्वास्थ्य परीक्षण, गर्म पेयजल व्यवस्था के साथ ही यात्रा मार्ग पर घोडे खच्चरों की संख्या नियमित की जाए। यात्रामार्ग पर घोडे खच्चरों के मलमूत्र निस्तारण की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।