*NSS शिविर के समापन समारोह में पुलिस ने स्वयंसेवकों को नशा, साईबर एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक।*


*NSS शिविर के समापन समारोह में पुलिस ने स्वयंसेवकों को नशा, साईबर एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक।*

उत्तरकाशी। आज 18.03.2023 को लक्षेश्वर, उत्तरकाशी में गोस्वामी गणेशदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, उत्तरकाशी द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ शिविर के समापन समारोह मे उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारियों द्वारा समारोह में उपस्थित स्वयं सेवकों, उनके परिजनों, अध्यापकगणों एवं सम्रान्त/सम्मानित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, महिला, साईबर अपराधों व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। इस दौरान उत्तरकाशी बाजार चौकी प्रभारी, SI प्रकाश राणा द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारियां देते हुये, नशे से दूर रहने की हिदायत दी गयी, उनके द्वारा बताया गया कि नशा मनुष्य को शारीरिक,मानसिक और आर्थिक हर स्तर पर तबाह कर देता है। एसपी उत्तरकाशी सर के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सजग होकर काम कर रही है। युवा पीढी को नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों से बचाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ‘जागृत युवा, जागृत समाज, सशक्त राष्ट्र’ की थीम पर मुहिम “उदयन” चला रखी है।

पुलिस नशा अवैध कारोबारियों पर लगातार नकेल कस रही है तथा नशे के आदी हो चुके युवकों की काउंसलिंग कर उनको जीवन की मुख्यधारा से जोड रही है। युवा पीढी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाने के लिये पुलिस के साथ-साथ बच्चो के परिजनों व समाज की भुमिका बहुत जरुरी है। सभी नशे के खिलाफ आगे आयें, अपने बच्चो की एक्टिविटी पर ध्यान रखें। अपने आस-पास के समाज को भी नशे के कुप्रभाव के प्रति सजग करें। इस दौरान उनके द्वारा सभी को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जारी हेल्पलाईन- 7455991223 की जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम में पुलिस द्वारा स्वंयसेवकों व उपस्थित अन्य लोगों को साईबर हेल्पलाईन 1930, डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस एप्प की जानकारी भी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *