*एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनाया सांस्कृतिक समारोह*


*एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनाया सांस्कृतिक समारोह*

गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर के छटवें दिन शानदार सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया।

सांस्कृतिक समारोह में शिविरार्थियों ने विभिन्न प्रकार के लोक गीत, लोक नृत्य और नुक्कड़ नाटकों की मनमोहक प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्त समाज के निर्माण का आव्हान किया गया।


सांस्कृतिक समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जड़ी बूटी शोध संस्थान के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सीपी कुनियाल ने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समाज को अपनी गौरवशाली परंपराओं को जानने का अवसर प्राप्त होता है।

इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार भंडारी, नीति माणा सांस्कृतिक औद्योगिक व खेल विकास संगठन के सचिव श्री धीरेन्द्र सिंह गरुड़िया, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ सबज कुमार सैनी, विक्रम गुसाईं, पपेन्द्र रावत, पवन कुमार सोनी बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *