*दिल्ली में इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, इन मुद्दों पर हुई वार्ता।*


दिल्ली में इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, इन मुद्दों पर हुई वार्ता।

दिल्ली। विधानसभा बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में “देश की उत्तरी सीमाओं अवस्थापना विकास” के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।

उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ हवाई अड्डे का संचालन वायु सेना द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के सीमांत जनपदों में अवस्थापना विकास जैसे रोड, रेल, दूरसंचार, वायुसेवा के कार्य तेजी से किये जा रहे है। लंबित कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण हेतु सीमांत ज़िलों के जिलाधिकारियों को प्रतिमाह बैठक किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बाहुल्य राज्य है, यहां लगभग प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति प्रत्यक्ष/ परोक्ष रूप से सेना और सशस्त्र बलों से जुड़े हैं। सेना के प्रति लोगों के दिल में अथाह प्रेम है। सेना के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाएँगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *