*ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में रुद्रप्रयाग पुलिस कर रही आम जनमानस को निरन्तर जागरुक*
*ऑपरेशन मुक्ति के सम्बन्ध में रुद्रप्रयाग पुलिस कर रही आम जनमानस को निरन्तर जागरुक*
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आम जनमानस को निरन्तर जागरुक किया जा रहा है। आज दिनांक 13 मार्च 2023 को प्रभारी एएचटीयू रुद्रप्रयाग निरीक्षक मनोज नेगी द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत सुमेरपुर रुद्रप्रयाग में ऑपरेशन मुक्ति व एएचटीयू रुद्रप्रयाग टीम के साथ जाकर भिक्षावृत्ति करने वाले, कूड़ा बीनने वाले, गुब्बारे बेचने वाले बच्चों की खोजबीन की गई। इस प्रकार का कोई बच्चा नहीं मिला। सुमेरपुर रुद्रप्रयाग में रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर वहाँ कार्यरत मजदूरों व अन्य स्टाफ को ऑपरेशन मुक्ति व एएचटीयू के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात उक्त टीम द्वारा भाणाधार रुद्रप्रयाग झोपड़ी में रह रहे बागड़ी (लोहे के बर्तन व औजार बनाने वाले व्यक्तियों) के 02 बच्चों को विद्यालय में दाखिला करवाने हेतु चिन्हित किया गया। परिजनों को इन दोनों बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिलाये जाने हेतु अवगत कराया गया। पुलिस के स्तर से भी इन दोनों बच्चों को नजदीकी विद्यालय में दाखिला करवाये जाने में यथा सम्भव मदद की जायेगी।
“भिक्षा नहीं शिक्षा दें” के स्लोगन के साथ जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से बच्चों को चिन्हित किये जाने के प्रयास निरन्तर जारी हैं।