महिला दिवस के दृष्टिगत उपवा ने आयोजित किया मेडिकल कैंप, परखा स्वास्थ्य स्तर।


आगामी महिला दिवस के दृष्टिगत उपवा ने आयोजित किया मेडिकल कैंप, परखा स्वास्थ्य स्तर।

गोपेश्वर। आज दिनांक 06.03.2023 को उपवा (Uttarakhand Police Wives Welfare Association) द्वारा श्रीमती अलकनन्दा अशोक (अध्यक्ष उपवा) के प्रखर निर्देशन एंव श्री प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी (उपवा) सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन्स गोपेश्वर में आगामी महिला दिवस के दृष्टिगत फ्री हेल्थ चेकअप चिकित्सा शिविर लगाया गया।

उक्त चिकित्सा शिविर में डॉ अमित जैन वरिष्ठ (फिजिशियन),डॉ शिखा भट्ट (इ एन्ड टी सर्जन), डॉ प्रीति यादव (फिजिशियन),डॉ श्रेया तिवारी महिला चिकित्सक व उदय सिंह रावत आईइसी ऑफिसर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिविर के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आगंतुक महिलाओं व पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं को जांच परख कर चिकित्सा हेतु मार्गदर्शन किया।
चिकित्सकों की टीम द्वारा महिला सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं उनकी शारीरिक समस्याओं, बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिलाओं को उचित परामर्श/सुझाव दिये गये, तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर समय से जाँच कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। चिकित्सकों द्धारा सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एंव समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु सलाह दी गयी।

अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु भारी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हेल्थ चेकअप करवाकर बीमारी के सम्बन्ध में अपनी भ्रांतियों को दूर कर सही उपचार की जानकारी प्राप्त की गई व चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए “उपवा” का आभार प्रकट किया गया।

इस दौरान महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीता गुसांई,म0कां0 पिंकी कोठारी, म0का अनीता व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed