जनपद के समस्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को रहेगा अवकाश*

Oplus_16908288

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के अनुसार जनपद में हो रही बर्फबारी एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा एहतियातन महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। वर्तमान मौसम परिस्थितियों के कारण आवागमन एवं जनजीवन प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

जिलाधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक दिनांक 28 जनवरी 2026 दिन बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी उक्त तिथि को अवकाश रहेगा।

जिलाधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें।जिला प्रशासन मौसम की स्थिति पर सतत निगरानी बनाए हुए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *