जनपद में भारी बर्फबारी से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ग्रामीण सड़के बाधित, खोलने का कार्य जारी।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
जनपद में शुक्रवार को हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न ग्रामीण सड़क भी बाधित हो गई है जिसके चलते कई गांव का जिला मुख्यालय और विकासखंड से संपर्क टूट चुका है आपको बता दें कि डेरा तक हुई बारिश और बर्फबारी के चलते कर्णप्रयाग–थराली–ग्वालदम मोटर मार्ग ग्वालदम से लगभग 300 मीटर आगे पेड़ गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध है। जबकि गोपेश्वर मण्डल–चोपता मोटर मार्ग कि.मी. 36 से कि.मी. 50 के मध्य बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध है।
वही सिमली–गैरसैंण मोटर मार्ग काली माटी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध है। राष्ट्रीय राजमार्ग (जोशीमठ–बद्रीनाथ मोटर मार्ग) हनुमानचट्टी से आगे बर्फबारी के कारण यातायात हेतु अवरुद्ध है।
उक्त सभी मार्गों पर यातायात सुचारू किए जाने का कार्य प्रगति पर है। सभी आमजन से अपील है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानीपूर्वक यात्रा करें एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।