सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

*शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें अधिकारी:जिलाधिकारी*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार में सीएम हेल्पलाइन से संबंधित जनपद में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त अधिक से अधिक शिकायतों का निस्तारण एल-1 स्तर पर ही किया जाए, जिससे शिकायतों के उच्च स्तर तक जाने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों के संबंध में संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्मिकों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने तथा शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कुछ विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस दौरान डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश आर्य ने अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान में एल-1 एवं एल-2 स्तर पर कुल 230 शिकायतें लंबित हैं, जबकि एल-3 स्तर पर 43 एवं एल-4 स्तर पर 37 शिकायतें पेंडिंग हैं। उन्होंने विभागवार जानकारी देते हुए बताया कि एल-1 स्तर पर सर्वाधिक 22 शिकायतें लोक निर्माण विभाग से संबंधित हैं, इसके बाद राजस्व विभाग की 19, ऊर्जा विभाग एवं पेयजल विभाग की 13-13 शिकायतें लंबित हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता, जिला पंचायती राज अधिकारी रमेश चंद त्रिपाठी, एसडीओ विकास दरमोडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *