जोशीमठ महाविद्यालय का छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, दिव्यांशु बने अध्यक्ष,*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योतिर्मठ, 27 सितंबर 2025।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया है। कुल 236 मतदाताओं में से 176 छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । मतदान लगभग 75 प्रतिशत रहा। अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें से दिव्यांशु को 128 मत मिले जबकि रिया को मात्र 47 मतों पर संतोष करना पड़ा । 01 मत अवैध पाया गया ।अध्यक्ष पद पर दिव्यांशु को 81 मतों से विजयी घोषित किया गया ।

इसी तरह सचिव पद पर सृष्टि और शैलजा के बीच मुकाबला था जिसमें सृष्टि को 118 और शैलजा जो 56 मत प्राप्त हुए । 02 मत अवैध घोषित किए गए । सचिव पद पर सृष्टि को 62 मतों के अंतर से विजयी घोषित किया गया । विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (U. R.) पद के लिए तृप्ति और नीलम के बीच मुकाबला था जिसमें तृप्ति को 110 मत मिले जबकि नीलम को 66 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस पद पर तृप्ति को 44 मतों से विजयी घोषित किया गया।

छात्र संघ उपाध्यक्ष, सह सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर केवल एक -एक ही नामंकन हुआ था इसलिए इन पदों पर क्रमशः रिया(उपाध्यक्ष), मनीषा(सह सचिव) और स्नेहा( कोषाध्यक्ष) को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । छात्र संघ के साथ छः सदस्यों की एक कार्यकारिणी का भी मनोनयन किया गया जिसमें समीर सिंह रावत, पूर्णिमा, दिव्या, प्रभा, आयुषी और रिया सम्मिलित हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. चरणसिंह के द्वारा चुनाव परिणामों की घोषणा की गई जबकि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी के द्वारा सभी निर्वाचित और मनोनीत पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। प्राचार्य ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

उन्होंने स्थानीय प्रशासन, मीडिया, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करने के लिए उन्हें बधाई दी और आभार प्रकट किया। मतगणना के दौरान ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *