जोशीमठ महाविद्यालय में ‘स्वच्छोत्सव 2025’ के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित, सृष्टि ने पाया प्रथम स्थान

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योतिर्मठ 24 सितंबर 2025।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के 66 स्वयंसेवियों तथा 24 राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छोत्सव अभियान 2025 के तहत आज 24 सितंबर 2025 को स्वच्छता की रंगोली कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में स्वच्छता की रंगोली आयोजन मैं प्रतिभाग किया।
रंगोली कार्यक्रम के पश्चात सभी स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई। रंगोली प्रतियोगिता में सृष्टि ने प्रथम स्थान, अनुपमा ने द्वितीय स्थान और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक घंटा श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर स्वच्छता के महत्व पर महाविद्यालय में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरेंद्र सिंह डुंगरियाल द्वारा स्वच्छता के महत्व पर अपने उद्बोधन में स्वयंसेवियों को शारीरिक स्वच्छता के लाभ बताएं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. राजेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया की कचरा एक वस्तु न होकर एक विचार है ।
उन्होंने कहा कि दुनिया का लगभग 90% कचरा रीसायकल योग्य होता है अगर हम कचरे को दूसरे दृष्टिकोण से देखें तो वह आमदनी का स्रोत होता है और ज्योतिर्मठ नगरपालिका का कचरा प्रबंधन इसका जीवंत प्रमाण है। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी और महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.