ब्रेकिंग: नंदानगर में बादल फटने से भारी तबाही, फाली लगा कुंतरी में 08 और धुर्मा में 02 लोग लापता

बदलता गढ़वाल न्यूज,
नंदानगर(चमोली).
एक बार फिर चमोली के नंदानगर से बुरी खबर सामने आ रही है जहां देर रात हुई भारी बारिश से कई आवासीय भवन क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं। मिली जानकारी में बताया कि नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगा फाली मे देर रात बादल फटने से 8 और धुर्मा में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि एक दर्जन से अधिक आवासीय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।जबकि 02 को बचा लिया गया है।
लापता लोगों में कुंतरी लगा फाली से 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना है:
ग्राम कुंतरी लगा फाली में
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)
5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)
6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
*तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।*
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)