बड़ी ख़बर: नंदानगर में बादल फटने से कई आवासीय भवन क्षत्रिग्रस्त, 5 लोग लापता, 2 लोगो को बचाया गया

बदलता गढ़वाल न्यूज,
नंदानगर(चमोली)।
एक बार फिर चमोली के नंदानगर से बुरी खबर सामने आ रही है जहां देर रात हुई भारी बारिश से कई आवासीय भवन क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं जबकि दो लोगों को बचा लिया गया। मिली जानकारी में बताया कि नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगा फाली मे देर रात भारी बारिश के कारण मलबा 06 भवन पूर्ण छतिग्रस्त हो गए हैं, वही मलबे की चपेट में आने से 05 लोग लापता है जबकि 02 को बचा लिया गया है।
इसके साथ ही धूर्मा गांव में भी भारी बारिश से 4-5 आवासीय भवन क्षत्रिग्रस्त हो गए हैं। इसके साथ ही कुछ वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं।
घटना के बाद शासन प्रशासन और राहत बचाव की टीम मौके लिए रवाना हो गई हैं। एसडीआरएफ टीम नंदप्रयाग पंहुच गयी है, एनडीआरएफ भी नन्द प्रयाग के लिए गोचर से रवाना हो गयी।
सीएमओ द्वारा जानकारी दी गयी कि मेडिकल टीम,तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना कर दी गयी हैं।