जनता के सुख-दुख में हम हर समय खड़े हैं: रावत दंपत्ति। आपदा की घड़ी में रावत दंपति जनता के बीच जाकर समस्याएं सुन रहे

बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/गिरीश चंदोला।
थराली में आपदा के बाद जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है ।इसी बीच रावत दंपति नगर पंचायत थराली में आपदा प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं हर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं .और अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्यवाही करने की भी मांग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि 22 अगस्त की रात थराली के लिए काली रात बनकर आई जिसने पूरे थराली को आपदा प्रभावित कर दिया यहां सड़के टूटी हुई हैं पेयजल समस्या बनी हुई है. विद्युत आपूर्ति कई जगह पर नहीं है ऐसे में पैदल जाने तक के रास्ते थराली में नहीं है जनता अपना दुख अधिकारियों को बता रहे हैं और उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं.
थराली नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष सुनीता रावत एवं व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत लगातार जनता के साथ उनके दुख दर्द में खड़े हैं. नगर क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में जाकर वह भूस्खलन का जायजा ले रहे हैं. जहां पानी की व्यवस्था नहीं है वहां तक पानी की व्यवस्था अधिकारियों से कह रहे हैं उनके द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्ड में लालटेन बांटी गई है .वह लगातार राहत कैंप में जाकर आपदा प्रभावितों का हाल-चाल जान रहे हैं .और हर संभव मदद का भरोसा वह आपदा प्रभावितो को दे रहे हैं. संदीप रावत ने यूपी जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि थराली बाजार में जिन दुकानों जो दुकान मालवीय की चपेट में आए हैं उन व्यवसाययों को उचित मुआवजा दिया जाए जिससे की उनका फिर से रोजगार सुचारू हो पाए थराली में 7 से 8 दुकानों में मलवा घुसने से दुकान में रखे सामान पूरी तरह बर्बाद हो गए अब ऐसे में व्यापारियों पर भी रोजी-रोटी का संकट आ गया है