ब्रेकिंग: हवाबाज़ी का शौक पड़ा भारी, गाड़ी से उतरा हूटर, कट गया चालान
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
गोपेश्वर नगर में सड़क पर खुद को ख़ास दिखाने के चक्कर में एक युवक धीरज सिंह खत्री पुत्र श्री महिपाल सिंह, निवासी ग्राम खैनुरी भीमतल्ला, थाना चमोली अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी (UK 07 FF 4447) में हूटर लगाकर धड़ल्ले से घूम रहा था। जिसके बाद थाना गोपेश्वर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी से हूटर उतार कर नियम तोड़ने पर चालानी कार्यवाही की गई।