Good News: डॉ ममता कपरवान बनी उत्तराखंड ट्रेंड नर्स एसोसिएशन की सचिव*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
हरिद्वार।
उत्तराखंड ट्रेंड नर्स एसोसिएशन (TNAI) के हरिद्वार में चुनाव आयोजित हुवा । इस चुनाव में संगठन के कई प्रमुख पदों पर नियुक्तियाँ की गईं, जिनमें डॉ. राजेश शर्मा को अध्यक्ष, डॉ ममता कपरवान को निर्विरोध सचिव चुना गया। उपाध्यक्ष पद 4 नामांकन हुए जिनमे से 3 रद्द पाए गए और उमेश शर्मा को उपाध्यक्ष पद निर्वाचित किये गए।
वही प्रिया जे.पी. को सह-सचिव, अनीता अधिकारी को स्टेट SNAI एडवाइजर, और पुष्पा को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। इसके अलावा, डॉ. मेविश खालिद, डॉ. हरलीन कौर, गीता विश्वकर्मा, और अंजू रानी को विभिन्न समितियों के चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया गया।
डॉ ममता वर्तमान समय में सीमान्त जनपद चमोली में राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार गोपेश्वर में प्राचार्य पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया क़ी संगठन नर्स एसोशियसन से संबंधित समस्याओ के निराकरण पर शासन प्रशासन उसका समाधान करता है। समाज के बीच सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओ के समाधान के लिए उच्च अधिकारियो के बीच रखते हुए उन समस्याओ का निदान करेगा।
उन्होंने बताया क़ी TNAI (ट्रेंड नर्स एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया) नर्स के अधिकारों एवं हितों के लिए संघर्ष करता है। TNAI में पंजीकृत सदस्य क़ी अगर असमय मौत हो जाती है तो उसके लिए संगठन क़ी ओर से 10लाख का बीमा राशि भुगतान क़ी जाती है, दुर्घटना /गंभीर बीमारी के लिए 1लाख का मुआवजा दिया जाता है। TNAI के पंजीकृत सदस्यों को रेल यात्रा में 25%प्रतिशत क़ी छूट मिलती है।
जरूरत मंद नर्सिंग छात्रों को 24हजार रूपये वार्षिक छात्र वृति दी जाती है.आपदा प्रभवितो क़ी मदद के लिए राहत राशि दी जाती है. इसके अलावा अनेक सुविधाएं दी जाती है.
चुनाव प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. कमली प्रकाश, TNAI अध्यक्ष एनी कुमार, उपाध्यक्ष ज्योति वाडिया, और सचिव संघमित्रा के निर्देशन में संपन्न हुई। संगठन के कई सदस्य इस दौरान उपस्थित रहे, जिससे चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सहभागिता सुनिश्चित हुई।