दुःखद खबर: टापू पर फंसी गाय को बचाने गयी रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ के एक जवान की पिंडर नदी में डूबने से दर्दनाक मौत

Oplus_16908288

बदलता गढ़वाल न्यूज,
देवाल/गिरीश चंदोला।

विगत तीन चार दिनों से देवाल विकासखण्ड के कोठी नंदकेसरी में पिंडर नदी के बीचोंबीच टापू पर फंसी गाय को बचाने के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम के एक जवान की पिंडर नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी ये हादसा तब हुआ तब राहत बचाव कार्य के दौरान सुरेंद्र नौटियाल लाइफ जैकेट पहनकर टापू की ओर जा रहे थे।

इस दौरान पिंडर नदी के तेज बहाव में लाइफ जैकेट खुलने से जवान सुरेंद्र नौटियाल पानी की गहरी तेज धारा में डूबने लगे राहत बचाव दल के अन्य जवानों ने कड़ी मशक्कत से पानी के तेज बहाव से जवान को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाये जहां डॉक्टरों ने जवान सुरेंद्र नौटियाल को मृत घोषित कर दिया।

उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *