महान और विकसित भारत की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर: प्रो0 प्रीति कुमारी

बदलता गढ़वाल न्यूज,
ज्योतिर्मठ (15 अगस्त)।
स्वाधीनता दिवस का पावन पर्व स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय ज्योतिर्मठ में पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर और प्रभारी निदेशक उच्च शिक्षा का संदेश वाचन करने के उपरांत महाविद्यालय प्रांगण में उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने कहा कि ग़ुलामी की काली रात को जीतकर स्वाधीनता का सूर्योदय अनेक ज्ञात अज्ञात बलिदानी महापुरुषों के तप और त्याग के उपरांत हासिल किया गया है और उसे अक्षुण्ण बनाये रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्राचार्य ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम सेनानियों ने हमें स्वतंत्र भारत दिया है और महान, खुशहाल और विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी आज के युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सभी प्रकार के व्यसनों और विकारों से दूर रहते हुए केवल और केवल अपने लक्ष्य को याद रखें और उसकी सिद्धि के लिए परिश्रम करें।
इस अवसर पर प्राचार्य और महाविद्यालय परिवार ने स्वाधीनता संग्राम सेनानी और योगी महर्षि श्रीअरविन्द के जन्म जयंती पर्व पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्र छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रणजीत मर्तोलिया और डॉ. केदारखंडी ने स्वाधीनता दिवस पर अपने विचार प्रकट किए।
इससे पहले प्रातः 6 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ,शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा उत्साह के साथ प्रभात फेरी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। महाविद्यालय के एन. सी. सी. के स्वयंसेवकों द्वारा ले. डॉ. राजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में रविग्राम स्थित खेल मैदान में मार्च पास्ट सेरेमनी में भाग लिया गया। महाविद्यालय के छात्र नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ द्वारा गाँधी मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। सांस्कृतिक परिषद की ओर से डॉ. नवीन पंत, डॉ. रणजीत सिंह और डॉ. मोनिका सती विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं ।