हादसा: बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत, पुलिस टीम मौके पर रवाना

बदलता गढ़वाल न्यूज,
निजमुला(चमोली)।
शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे बिरही -निजमूला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के पास कार गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार सभी पाँच व्यक्तियों की मौत की खबर हैं। मौके के लिए चमोली थाने से पुलिस टीम रवाना हो चुकी हैं। जबकि शुक्रवार देर शाम से भारी बारिश जारी है जिसके चलते रेस्क्यू कार्यों में भारी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि यह सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी से वापस लौट रहे थे।