नगर पंचायत अध्यक्ष थराली सुनीता रावत ने नगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए प्रभावितों को मदद का दिया आश्वासन।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गिरीश चंदोला/थराली।
नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत ने नगर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
बीती सायं थराली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड तीन में रामलीला मैदान के पास सिपाही गधेरे में मूसलाधार बारिश से काफी नुकसान देखने को मिला, यहां मलबे की चपेट में दो वाहनों के दबने और भारी मलबे से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के बाद लोनिवि द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को खुलवाया गया वहीं नासिर बाज़ार से आगे बहने वाले गधेरे में भी भारी मलबा आने से इस गधेरे का पानी भी नासिर बाजार स्थित दुकानों और आवासीय मकानों तक पहुंच गया।
गुरुवार को नगर पंचायत थराली की अध्यक्षा सुनीता रावत ने नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह,पार्षद दिवाकर नेगी समेत नगर पंचायत प्रशासन के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और इन स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने की बात कही,
साथ ही सिपाही गधेरे के पास गाड़ियां खड़ी करने के बजाय भारी बरसात को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर गाड़ियां पार्क करने की अपील की। अध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को हुई तेज मूसलाधार बारिश का अंदाजा किसी को भी नहीं था और थराली नगर पंचायत क्षेत्र के कई स्थान प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से संवेदनशील हैं। ऐसे में जरूरी है कि ऐसे स्थानों में सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षात्मक कार्यो को प्राथमिकता से कराया जाए।
उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रो में नालियों की निकासी की व्यवस्था ,आवश्यकता के आधार पर सुरक्षात्मक कार्य नगर पंचायत की प्राथमिकता में रहेगा साथ ही उन्होंने कहा कि थराली नगर पंचायत क्षेत्र के चारो वार्डो में भारी बरसात को देखते हुए जो भी सुरक्षात्मक कार्य नगर प्रशासन से इतर अन्य विभागों से कराए जाने होंगे ऐसे कार्यो के लिए सम्बंधित विभागध्यक्षो से पत्राचार किया जाएगा।