बिछड़ों को परिजनों से मिलाने में चमोली पुलिस बनी मसीहा।
चमोली। बिछड़ों को परिजनों से मिलाने में चमोली पुलिस बनी मसीहा।
मध्य प्रदेश से लापता तथा भटककर जोशीमठ पहुंचे मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को ढूंढ़कर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में जनपद चमोली पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन से साथ-साथ मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 28.02.23 को श्रीमती विमल सक्सेना पत्नी स्व0 सुनील सक्सेना निवासी- भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा अपने पुत्र अश्विन सक्सेना उम्र 31 वर्ष के संबंध में कोतवाली जोशीमठ पर आकर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अश्विन सक्सेना 21 अक्टूबर 2022 को अपने घर भोपाल (म0प्र0) से बिना बताये कहीं चला गया था व अभी तक घर वापस नहीं आया है। श्रीमती विमल सक्सेना द्वारा अपने पुत्र का एक फोटो देकर बताया की मैं कई महीनों से हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर व रूद्रप्रयाग आदि स्थानों पर अश्विन सक्सेना की खोज करने के पश्चात जोशीमठ पहुंची हूँ। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ श्री कैलाश चन्द्र भट्ट द्वारा मानवता का फर्ज व एक माँ के कष्टों व उसकी अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए गुमशुदा अश्विन सक्सेना का फोटो व अन्य जानकारी चीता पुलिस में नियुक्त पुलिस कर्मियों तथा अन्य पुलिस कर्मियों को देते हुए कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खोजबीन करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ व कोतवाली में नियुक्त पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 01.03.23 को गुमशुदा अश्विन सक्सेना को कोतवाली जोशीमठ पर सूचना प्राप्त होने के कुछ ही घण्टों के भीतर मारवाड़ी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। गुमशुदा अश्विन सक्सेना को कोतवाली लाकर जब उनकी माता से मिलाया गया तो अपने बेटे को गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगी जिस पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उन्हें सात्वना देते हुए उनके खाने व रहने आदि की व्यवस्था की गयी।
अश्विन सक्सेना के मानसिक रूप से अस्वस्थ लगने के कारण उसके उपचार एवं अग्रिम विधिक व्यवस्था हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा अश्विन सक्सेना को माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी जोशीमठ के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया अपने एक लौते पुत्र को सकुशल पाकर श्रीमती विमल सक्सेना ने चमोली पुलिस द्वारा किये गये सहयोग व त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए सहृदय धन्यवाद किया गया।