आस्था: सिरों गांव में नव निर्मित मां दक्षिण काली मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान एवं हवन के बाद मूर्ति स्थापित, सैकड़ो की संख्या में पहुंचे लोग

बदलता गढ़वाल न्यूज,
प्रदीप रावत/गोपेश्वर(चमोली)।

यूं तो उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां 33 कोटी देवी देवता विद्यमान रहते हैं। वही जनपद चमोली में अनेकों ऐसे मंदिर हैं जो अपने अपने रहस्यों के लिए प्रसिद्ध हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है। इसके साथ ही चमोली जनपद के सिरों गांव में स्थित मां दक्षिण काली भगवती का पौराणिक मन्दिर था जिसका समस्त ग्रामीणों द्वारा जीर्णोद्धार किया गया। मंदिर निर्माण का कार्य संपन्न होने के बाद 28 फरवरी से मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के तहत विभिन्न पूजा अर्चनाएं शुरू की गई जिसके बात मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे से कुल पुरोहित एवं मुख्य पुजारी कमलेश थपलियाल द्वारा विशेष पूजा अर्चना शुरू की गई तत्पश्चात मां दक्षिणी काली की मूर्ति मंदिर की गर्भ ग्रह में स्थापित की गई।

वहीं मूर्ति स्थापित की बात विशाल हवन पूजा का आयोजन किया गया।28 फरवरी से शुरू धार्मिक अनुष्ठान से पहले ग्रामीणों द्वारा मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया। इस अवसर पर दूर दराज क्षेत्रों से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मैन दक्षिण काली की दर्शन के लिए पहुंचे। वही मंदिर में पूजा अर्चना कर समस्त चित्र और गांव की खुशहाली के लिए मां भगवती से मनौती मांगी।

इस अवसर पर मां दक्षिणी काली के अवतरित पश्वा अवतार सिंह झिंकवान, भैरवनाथ के अवतरित पश्वा मुकेश असवाल, मुख्य पुजारी कमलेश थपलियाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह सजवान सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *