उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दिया गया 5 दिवसीय बुनाई प्रशिक्षण।
गोपेश्वर। उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल।
पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया गया बुनाई का 05 दिवसीय प्रशिक्षण।
उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक महोदया के निर्देशन में किये जा रहे विभिन्न क्रियाकलापों/कार्यक्रमों के दृष्टिगत दिनांकः 01/03/2023 को श्री प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय के कुशल मार्गदर्शन व पुलिस उपाधीक्षक/नोडल अधिकारी (उपवा) सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस लाईन गोपेश्वर में उपवा सदस्यों एवं महिला पुलिस कर्मियों के लिए बुनाई प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। महिलाओं हेतु स्वरोजगार के अवसर खोजते हुये जनपद की भौगोलिक दृष्टिकोण से उन्हे स्वेटर बुनने का 05 दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने की योजना बनायी गयी।
पुलिस लाईन गोपेश्वर में सुधा पंवार द्वारा उपवा सदस्यों एवं महिला पुलिस कर्मियों को बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्रीमती सुधा पंवार द्वारा ऊनी स्वेटर, ऊनी टीपी, मोजे, स्कार्प, गाउन आदि बनाने की जानकारी देते हुए इनकी बारीकियों के बारे में बताया गया और ऊन से बनाये जाने वाले स्वेटर, गाउन आदि के नये-नये डिजाइनों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। जिससे पुलिस परिवार की महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।
इससे पूर्व भी पुलिस लाईन गोपेश्वर में उपवा सदस्यों को बुनाई प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें उपवा सदस्यों द्वारा बुनाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर जाड़े के मौसम को देखते हुए परिवार के लिए स्वेटर, मोजे, टोपी आदि बनाये गये।
इस दौरान महिला हेल्पलाइन प्रभारी उ0नि0 मीता गुसांई, म0कां0 पिंकी कोठारी, म0कां0 अनीता व अन्य सदस्य मौजूद रहे।