बसंत पंचमी पर सरस्वती शिशु मंदिर पीपलकोटी में भव्य कार्यक्रम आयोजित, THDC कंपनी के महाप्रबंधक ने किया शुभारंभ
बदलता गढ़वाल न्यूज,
पीपलकोटी(चमोली)।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पीपलकोटी द्वारा भव्य रूप में बसंत पंचमी मनाई गई। बसंत पंचमी के अवसर रविवार को सुबह करीब 11 बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पीपलकोटी की छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वही विद्यालय प्रांगण में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रातः हवन कार्यक्रम के साथ ही संस्कृत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टीएचडीसी कंपनी के अपर महाप्रबंधक आरएस नेगी, उप महाप्रबंधक डागला द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक द्वारा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कारवान शिक्षा के लिए विद्या भारती पूरे भारतवर्ष में अग्रिम पंक्ति पर खड़ा रहता है। शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्र छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया उसके पश्चात विभिन्न प्रकार के भजन और कीर्तन किया गया।
गढ़वाली और कुमाऊनी लोक संस्कृति पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसे अभिभावकों के अलावा लोगों ने काफी सराहा। वही कार्यक्रम में योगासन और द्रौपदी स्वयंवर का मंचन ने वहां उपस्थित दर्शकों को अपने ओर आकर्षित किया। साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में 10 नवीन छात्र-छात्राओं का विद्यारंभ संस्कार हुआ जिनका अतिथियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया और उनके सफल जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन कुलबीर बिष्ट द्वारा किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बंड विकास संगठन अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष ताजमहल नेगी, कलावती देवी, नगर पार्षद नौरख पूजा देवी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता राणा, विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक अतुल साह, हरेंद्र नेगी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष आशीष सती, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अयोध्या अटवाल, यमुना प्रसाद, जगदंबा सती आदि उपस्थित थे।