स्यूंण सोमेश्वर महादेव की 6 माह की देवरा यात्रा पहुंची पीपलकोटी, लोगो ने पुष्प वर्षा से किया स्वागत
बदलता गढ़वाल न्यूज,
पीपलकोटी(चमोली)।
बंड क्षेत्र स्यूंण गांव के स्यूंण सोमेश्वर महादेव की छह माह की देवरा यात्रा भ्रमण के तहत शनिवार को पीपलकोटी पहुंची। जहां लोगों ने देवरा यात्रा का भव्य स्वागत किया। देवरा यात्रा का स्वागत करने के बाद लोगों ने सोमेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। वही सोमेश्वर महादेव ने अपने सभी भक्तों को आशीष वचन दिया। उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर से इस देवरा यात्रा का शुभारंभ किया। और अपने पहले यात्रा भ्रमण के दौरान धार्मिक तीर्थों रुद्रनाथ, बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, पैनखंडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पहला भ्रमण यात्रा करने बाद दूसरी भ्रमण यात्रा शुरू हो गई।
साथ ही बताया कि इस ढाई महीने भ्रमण के दौरान लगभग दो सौ ध्यानियों से मिलकर सोमेश्वर महादेव ने उनको अपना आशीर्वाद दिया। वही देवरा यात्रा में युवा अनुज राणा ने बताया कि वर्तमान में युवाओं का धार्मिक आयोजनों के प्रति लगाव कम है लेकिन अपने सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सबको आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा की इस भ्रमण यात्रा के तहत जिस भी गांव में स्यूंण सोमेश्वर महादेव की देवरा यात्रा पहुंची सब लोगों ने बड़े सुंदर ढंग से स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्य पुजारी बंशी प्रसाद सेमवाल, मंदिर समिति अध्यक्ष रघुनाथ सिंह राणा, सचिव हरीश राणा, उपाध्यक्ष बाल सिंह, सोमेश्वर महादेव के पश्ववा संतोष राणा, सोमेश्वर नाथ जाख पश्ववा राजेन्द्र राणा, अनुज राणा,महावीर बिष्ट, कुलबीर बिष्ट, धीरज राणा,मदन सिंह, करण सिंह, सुरेंद्र नेगी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।