ब्लॉक प्रमुख ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को समय से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
बदलता गढ़वाल न्यूज,
देवाल(चमोली)।
हाल ही त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल सम्पन्न हुआ था। जिसके बाद सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया था। जिसको लेकर प्रमुख और प्रधानगणों ने भी जिला पंचायतों की तर्ज पर प्रमुखों व प्रधानों को प्रशासक नियुक्त करने को लेकर मांग उठाई थी। जिस पर सरकार ने उनके हक में निर्णय लेकर उनको भी प्रशासक नियुक्त किया। वही देवाल ब्लॉक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने प्रशासक का पदभार ग्रहण करने के बाद गुरुवार को ब्लॉक सभागार कार्यालय में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, N.P.C.C, लघु सिंचाई, वन विभाग, UPCL, PMGSY, जल संस्थान, जल निगम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में देवाल विकासखण्ड के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्राम पंचायतों में कार्य अपूर्ण है उन ग्राम पंचायत में पानी का बिल न भेजने, काम को गुणवत्तापूर्ण के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही सिंचाई विभाग के तहत ग्राम पंचायत लिंगरी, रैन, ल्वाणी, वाण में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य हेतु डीपीआर बनाकर अति शीघ्र शासन को भेजने के निर्देश दिए।
जबकि पीएमजीएसवाई के अंतर्गत खेता-तोरती मोटर मार्ग, लोहाजंग बांक मोटर मार्ग से हुए नुकसान का मुआवजा एवं भरपाई करने के निर्देश दिए। साथ लोक निर्माण विभाग के तहत घेस- कुनार मोटरमार्ग और वाण मोटर मार्ग पर अतिशीघ्र भेजने के लिए निर्देशित किया गया।