सीएचसी नंदानगर में आयोजित आयुष्मान आरोग्य विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 153 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
नंदानगर(चमोली)।
*हेल्थ मेले में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम ने दी सेवा।*
आयुष्मान आरोग्य शिविर के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ मेले के आयोजन के तहत वृहस्पतिवार 19 दिसम्बर को सीएचसी नंदानगर में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में153 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई
जिसमें कुल 06लोगों की आभा आईडी बनाई गई।
सीएचसी नंदानगर परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री अब्बल सिह कठैत द्वारा शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मेले में नेत्र रोग 10, अस्थि रोग 15, ईएनटी 15, स्त्री रोग 16, बाल रोग 21, चर्म रोग 15, फीजिशियन 54, दांत रोग के 7 लाभार्थियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी गई।
प्रभारी अधीक्षक डॉ मनोज शाह ने बताया कि हेल्थ मेले में कुल 153 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सक दल में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नागरगोजे,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 संजना, जनरल मेडिसिन डॉ0 विवेक त्यागी,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ0 स्वाति, एवं जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के विशेषज्ञ चिकित्सक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ0पन्नालाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 निर्मल प्रसाद, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ0अनुराग सक्सैना, नाक,कान, गला,रोग विशेषज्ञ डॉ0 शिखा भट्ट एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ0 अमित जैन आदि शामिल थे।
स्वास्थ्य मेले में नंदा नगर विकासखंड के अति दुर्गम क्षेत्र सितेल, बूरा, फाली, विजार, सैतोली, नारंगी, कुंडबगड़, कनोल ,सुतोल,रामणी,सेती,घाट,कुरुड़ आदि गांवों के लोगो ने लाभ लिया।