अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक, सरकार द्वारा अनुसूचित जाति हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा अनुसूचित जाति हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर भ्रमण कर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें छोटी मोटी समस्याओं के लिए मुख्यालय स्तर पर न आना पड़े। उन्होंने विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए दूरस्थ गांवों पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। केन्द्र सरकार, राज्य सरकार की योजनाएं जो अनुसूचित जाति के चलायी जा रही हैं उसका लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को पहंुचे और सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ बराबरी से मिले।

श्रम अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी देने और अधिक से अधिक लोगों का श्रम कार्ड बनाने के निर्देश दिए। साथ ही एससी बाहुल्य गांवों में जहां सड़क नहीं ही है वहां सड़क तथा जहां आंगनबाडी भवन नहीं वहां आंगनबाडी भवन बनाने को कहा। इसके साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को सुतोल में एएनएम की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आउटसोर्सिंग में आरक्षण का पालन करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को ऑनलाइन आवेदनों की जानकारी ग्रामीणों को देने के निर्देश दिए।

बैठक में सभी विभागों द्वारा उनके द्वारा एससीएसपी योजनाओं के अंतर्गत व्यय की राशि की जानकारी के साथ-साथ अनुसूचित जाति के लिए किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया गया।

इस दौरान आयोग की सदस्य भागीरथी कुंजवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, पीडी आनन्द सिंह, एपीडी केके पन्त, डीएसटीओ विनय जोशी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल सहित सभी सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *