प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे स्वयं सेवियों के चेहरे*
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में मंगलवार को प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ डीएस नेगी ने बताया कि जिन स्वयंसेवियों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के साथ 240 घंटे की समाज सेवा पूर्ण कर ली थी उनको प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य प्रो. अमित जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें राष्ट्रभक्ति का भाव विकसित होता है।
कार्यक्रम में उच्च हिमालई क्षेत्र चोपता में स्वच्छता अभियान चलाने वाले स्वयंसेवियों को भी सम्मानितकिया गया।
इस अवसर पर डॉ बीपी देवली, डॉ वंदना लोहनी, डॉ भावना मेहरा, रमेश गड़िया, विनोद राणा आदि उपस्थित रहे।