जिले में यातायात प्रबंधन को सुदृढ करने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ली बैठक।*

*सड़क मार्ग पर बॉटलनेक प्वॉइट, नए पार्किंग स्थल चयन के साथ ओवरलोडिंग के विरूद्व सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश।*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को जिले में यातायात प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सड़कों पर बॉटलनेक प्वॉइटों को चिन्हित करने, सड़कों पर अवरोधक बने विद्युत पोल को शिफ्ट करने और वाहन पार्किंग के लिए नए स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के साथ यातायात मार्ग पर संयुक्त निरीक्षण करते हुए बॉटलनेक प्वॉइटों को चिन्हित किया जाए और बॉटलनेक स्थानों पर उजागर कमियों को दूर करें। यातायात मार्गो पर अवरोधक बने विद्युत पोल, दुकानें, फंड, रेहडी और अनियमित रूप से खडे वाहनों को शिफ्ट कराया जाए। नगरीय क्षेत्रों में नालियों में जाली लगाकर सड़क को चौडा बनाने के लिए आंगणन तैयार किया जाए। जिले में नए वाहन पार्किंग स्थानों को चिन्हित करते हुए पार्किंग निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करें। स्वीकृत एवं निर्माणाधीन पार्किंग कार्यो को तेजी से पूरा किया जाए। नगरीय क्षेत्रों में वाणिज्यिक संस्थानों को अपनी पार्किंग को प्रयोग में लाने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी करें। रेहडी-ठेली वालों के लिए मोबाईल वेंडिग जोन निर्धारित किए जाए। सड़कों पर अनियमित रूप से खडे वाहनों को संबंधित सड़क निर्माणदायी संस्था स्वयं भी हटवाना सुनिश्चित करें। दुर्घटना सभांवित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर, फैराफिट एवं सड़क सुधारीकरण का कार्य किया जाए।
 
जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया कि वाहनों की फिटनेस और ओवरलोडिंग वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए। दूरस्थ क्षेत्रों में राजस्व निरीक्षक के माध्यम से वाहनों की चेकिंग कराई जाए। किसी रूट पर नई बस संचालन करने की आवश्यकता है तो इसका प्रस्ताव उपलब्ध करें। स्कूल बसों में भी ओवरलोडिंग पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। मैकेनिकल वर्कशॉप के आगे सड़क पर  भी वाहनों का जमावडा न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।

आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि चमोली गोपेश्वर मोटर मार्ग पर शहीद पार्क बैंड के नीचे, पोखरी विशालखाल मोटर मार्ग के जंक्शन, पोखरी लिंक मोटर मार्ग पर गोदीबैंड के समीप, गोविन्द घाट, पोखरी लिंक मोटर मार्ग एवं लोनिवि कार्यालय के नीचे, जोशीमठ तपोवन, चमोली बाजार के समीप, पोखरी बैंड, गोपेश्वर गैस गोदाम, अभियोजन कार्यालय परिसर, नंदानगर, नारायणबगड में कुल 11 पार्किंग निर्माण कार्यो होने है, जिसमें से भराडीसैंण व पुलना पार्किंग निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

बैठक में सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र, लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रदीप शर्मा, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण अला दिया, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोपेश्वर मानवेन्द्र सिंह सहित वर्चुअल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी, सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *